दुनिया के 7 सबसे लंबे और भयानक ट्रैफिक जाम, 200km तक फंसे थे लोग
Story created by Renu Chouhan
03/1/2025 रोज़ाना ऑफिस आते-जाते ट्रैफिक जाम में फंसते हुए हर बार मुंह से यही निकलता होगा...यार कितना ट्रैफिक रहता है!
Image Credit: Unsplash
लेकिन आज आपको इतिहास के ऐसे 7 लंबे ट्रैफिक जाम के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आपको अपना रोज़ाना का ट्रैफिक बेहतर लगेगा.
Image Credit: Unsplash
1. बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेस वे, चाइना (2010) - इसे इतिहास का सबसे भयानक जाम माना जाता है, जो 100 किलोमीटर तक लगा था. लोगों की गाड़ियां और हैवी ट्रक्स 12 दिनों तक सड़क पर रेंगते रहे थे.
Image Credit: Unsplash
2. ल्योन-पेरिस, फ्रांस (1980) - फ्रांस की भारी बर्फबारी के बीच लगा ये जाम 175 किलोमीटर तक लगा, ये इतिहास का सबसे लंबा जाम था. मौसम के ठीक होने के बाद ही यहां से हज़ारों लोग निकल पाए.
Image Credit: Unsplash
3. साओ पाउलो, ब्राजील (2009)- ये शहर पहले से ही खराब ट्रैफिक के लिए जाना जाता है. लेकिन 10 जून 2009 भी यहां 292 किलोमीटर लंबा भयानक जाम लगा.
Image Credit: Unsplash
4. ईस्ट-वेस्ट जर्मन बॉर्डर (1990) - 12 अप्रैल 1990 को इस इस बॉर्डर पर 18 मिलियन से ज्यादा गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. कारण था पूर्व और पश्चिम जर्मनी का एक देश बने थे.
Image Credit: Unsplash
5. हैमबर्ग, जर्मनी (1980) - उस दौरान इस ट्रैफिक जाम ने पुराने रिकॉर्ड्स तोड़े. ये जाम 160 किलोमीटर तक चला.
Image Credit: Unsplash
6. नॉर्थ ऑफ ह्यूस्टन (2005) - इस 160 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम की वजह थी तूफान रीटा, जिसके कारण 2.5 मिलियन लोगों को शहर खाली करना पड़ा था.
Image Credit: Unsplash
7. शिकागो (2011) - खराब मौसम जैसे बर्फबारी और तूफान की वजह से यहां 20 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा तूफान लगा था.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
मूंगफली के आगे फेल सभी ड्राय फ्रू्ट्स, जानिए इसे खाने के 7 फायदे
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here