5 मांसाहारी पौधे, पानी या धूप नहीं कीड़े खाकर भरता है इनका पेट
Story created by Renu Chouhan
03/1/2025 पौधा यानी जिन्हें पानी और धूप मिली, तो वो खिल उठे. आसानी से मेंटेंन हो जाते हैं इसीलिए लोग घरों में लगाते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आपने क्या कभी ऐसे पौधों के बारे में सुना है जो जानवरों की ही तरह बिहेव करते हैं!
Image Credit: Unsplash
जी हां, आज आपको ऐसे 5 पौधों के बारे में बता रहे हैं जो घर में लगाए जाने वाले पौधों से बिल्कुल अलग और खतरनाक हैं.
Image Credit: Unsplash
1. वेनस फ्लाईट्रैप - अंदर से सुर्ख लाल पत्तियों वाला ये पौधा मांसाहारी है. जब भी कोई कीड़ा इसके आस-पास घूमता है तो ये तुंरत बंद होकर कीड़े को अपने जाल में फंसा लेता है.
Image Credit: Unsplash
2. सनड्यू - इस पौधे की पत्तियों पर लगा चिपचिपा ग्लू जैसा लिक्विड ही इसका हथियार है. ये कीड़ों को आकर्षित कर इसी ग्लू में फंसा लेता है.
Image Credit: Unsplash
3. पिचर प्लांट - इस पौधे के पत्ते घड़े यानी सुरई की तरह होते हैं, जिनमें पानी भर जाता है. कीड़े इस पानी में गिरकर डूब जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. ड्रॉसेरा कैपेंसिस - एक और मांसाहारी पौधा, जो कीड़ों को अपनी ओर आकर्षित कर खा जाता है.
Image Credit: Unsplash
5. ब्लैडरवॉर्ट्स - पानी में उगने वाले इस पौधे के तने धारदार ब्लेड जैसे होते हैं, जिसमें छोटे-छोटे जीव फंस जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
इन पांचों के अलावा 2 पौधे ऐसे हैं जो मांसाहारी तो नहीं लेकिन जानवरों की हरकते करते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. सेंसिटिव प्लांट - इसे आप छुईमुई के नाम से जानते होंगे, यानी इस पौधे को जैसे ही छुओ तो इसकी पत्तियां बंद हो जाती हैं.
Image Credit: Unsplash
7. मिमोसा पुडिका - छुईमुई से एक कदम आगे ये पौधा भी छूने से पत्तियां बंद कर लेता है. साथ ही सूरज की रोशनी और मौसम के बदलने पर अलग ही प्रतिक्रिया देता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
दुनिया के 7 सबसे लंबे और भयानक ट्रैफिक जाम, 200km तक फंसे थे लोग
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here