भारत में पहला मोबाइल कॉल किसने किसको किया था?

Story created by Renu Chouhan

03/1/2025

अमेरिका के इंजीनियर मार्टिन कूपर को मोबाइल फोन का पिता (Father of mobile phone) कहा जाता है.

Image Credit: X/PhysInHistory

मार्टिन ने ही मोबाइल फोन की वायरलेस इंडस्ट्री में धूम मचाई, जिसमें से एक मोबाइल फोन भी है.

Image Credit: Pixabay

आज यही मोबाइल हर किसी के हाथ  में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिरकार भारत में पहली बार इस फोन को किसने इस्तेमाल किया था!

Image Credit: Pixabay

आखिर किसने इस मोबाइल फोन से पहली बार कब और किसे कॉल किया?

Image Credit: Pixabay

तो आपको बता दें कि भारत में सबसे पहला कॉल 31 जुलाई, 1995 को किया गया था.

Image Credit: Pixabay

ये कॉल किया था उस समय के पश्चिम बंगाल के मुख्य मंत्री ज्योति बासु ने तत्कालीन यूनियन टेलेकॉम मिनिस्टर सुखराम को.

Image Credit: X/nsui

भारत का ये पहला कॉल नोकिया कंपनी के हैंडसेट के जरिए किया गया था.

Image Credit: Pixabay

उस दौरान कॉल की कीमत प्रति मिनट 8 रुपये 40 पैसे थी. आपको अगर याद हो तो शुरुआत में इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों पर चार्ज लगता था.

Image Credit: Pixabay

लेकिन साल 2000 तक आते-आते कॉल की दरों में गिरावट आईं और अब तो फ्री कॉल्स की सुविधा भी उपलब्ध है.

Image Credit: Pixabay

और देखें

दुनिया के 7 सबसे लंबे और भयानक ट्रैफिक जाम, 200km तक फंसे थे लोग

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here