सुभाष चंद्र बोस की मौत का रहस्य

Story created by Renu Chouhan

23/1/2025

बात 17 अगस्त 1945 की है जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस साइगॉन हवाई अड्डे से एक मिस्तुबिशी Ki-21 विमान में जापान के लिए रवाना हुए.

Image Credit : Insta/bosechandrakumar

लेकिन ताइवान के इस एयरपोर्ट से रात में उड़ान भरने के तुरंत बाद ही ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Image Credit:  X/drsheikhBJP

जापान ने पुष्टि की कि 18 अगस्त 1945 में हुई इस दुर्घटना में सुभाष चंद्र बोस का निधन हो गया.

Image Credit:  Insta/deeptanudutta2017

20 अगस्त को ताईहोऊ श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया और उनकी अस्थियों को टोक्यो के निचिरेन बौद्ध धर्म के रेंकोजी मंदिर में रखा गया.

Image Credit:  X/Imchandu94

लेकिन अचानक हुई इस मौत से नेताजी के अनुयानी यकीन करने को तैयार नहीं थे.

Image Credit:  Insta/deeptanudutta2017

उनमें से कई लोगों का मानना था कि नेताजी जिंदा हैं और उन्होंने सन्यास ले लिया है.

Image Credit:  X/major_pawan

आगे चलकर नेताजी की मौत की पुष्टि करने के लिए कई जांच आयोग बनाए गए.

Image Credit:  X/KirenRijiju

जैसे 1946 में फिगस समिति, 1956 में शाह नवाज समिति और 1970 में खोसला आयोग आदि में पुष्टि की कि उनकी विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी.

Image Credit:  X/KirenRijiju

लेकिन 2006 में जस्टिस मुखर्जी आयोग ने बताया कि बोस की विमान दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी, रेंकोजी मंदिर में रखी अस्थियां उनकी नहीं है.

Image Credit:  X/drsheikhBJP

आगे चलकर भारत सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया. लेकिन कई बार ऐसे मौके आए जिससे नेताजी की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं. इसी वजह से सुभाष चंद्र बोस की मौत एक रहस्य बनी हुई है.

Image Credit:  X/kcvenugopalmp

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

नेताजी की जी बेटी कौन हैं और कहां रहती हैं?

Click Here