नेताजी की बेटी कौन हैं और कहां रहती हैं?

Story created by Renu Chouhan

23/1/2025

भारत की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 128वीं जयंती है. उनकी जयंती के दिन को देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Image Credit : Insta/bosechandrakumar

लेकिन आज आप जानिए देश के इस वीर महानायक की बेटी के बारे में, जो भारत में नहीं बल्कि विदेश में रहती हैं.

Image Credit:  X/drsheikhBJP

जी हां, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक बेटी और तीन नाती और नातिन भी हैं.

Image Credit:  Insta/deeptanudutta2017

उनकी बेटी का नाम है अनीता बोस पाफ, ये पूरा परिवार ऑस्ट्रिया में रहता है.

Image Credit:  Insta/priya_rana

दरअसल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ऑस्ट्रियन स्टेनोग्राफर और ट्रंक एक्सेंच ऑपरेटर एमिली शेकंल से शादी की थी.

Image Credit:  Insta/deeptanudutta2017

अनीता नेताजी और एमिली की इकलौती औलाद है.

Image Credit:  Unsplash

अनीता बोस की परवरिश उनकी मां एमिली ने ही की, अनीता सिर्फ 4 महीने की थीं जब वो अपनी मां के साथ जर्मनी शिफ्ट हो गई थीं.

Image Credit:  Insta/deeptanudutta2017

पफ बचपन से ही अपनी मां और नानी के साथ रहीं. वहीं, 2012 में वो असबर्ग यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर बनीं.

Image Credit:  Insta/samarpanistic

अनीता पफ बोस अब एक ऑस्ट्रियन इकोनॉमिस्ट हैं, और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जर्मनी में भी शामिल हैं.

Image Credit:  Insta/samarpanistic

अनीता पफ बोस अपने पिता पर कई किताबें भी लिखी ह़ैं. उन्होंने प्रोफेसर और जर्मन पार्लियामेंट के मेम्बर रह चुके मार्टिन से शादी की. दोनों के तीन बच्चे पीटर अरुण, थॉमस कृष्णा और मायाा कैरीना नाम हैं.

Image Credit:  Insta/samarpanistic

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?

Click Here