कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

Story created by Renu Chouhan

03/12/2024

13 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ का स्नान शुरू हो रहा है. इसी के साथ कुंभ मेले की शुरुआत हो जाएगी.

Image Credit: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कुंभ मेला है या फिर महाकुंभ मेला?

Image Credit: kumbh.gov.in

जी हां, दोनों में फर्क होता है. दरअसल कुंभ मेले को एक नहीं बल्कि 4 नाम दिए गए हैं.

Image Credit: Unsplash

ये नाम हैं - कुंभ, अर्ध कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ. क्या है इनमें फर्क चलिए जानते हैं.

Image Credit: kumbh.gov.in

1. कुंभ मेला - ये मेला 3 साल में एक बार आता है, और इन चारों जगहों में से किसी भी जगह पर हो सकता है.

Image Credit: kumbh.gov.in

2. अर्ध कुंभ - छठे साल में लगने वाले मेले को अर्ध कुंभ कहते हैं. ये प्रयागराज और हरिद्वार में लगता है.

Image Credit: Unsplash

3. महाकुंभ - 12 साल में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को महाकुंभ कहते हैं. इसे पूर्ण कुंभ भी कहते हैं.

Image Credit: kumbh.gov.in

इस बार 2025 में आयोजित हो रहा कुंभ का मेला महाकुंभ है, यानी 12वें साल यह मेला लग रहा है.

Image Credit: kumbh.gov.in

आपको बता दें, एक महाकुंभ 144 साल में भी होता है, जो कि सिर्फ प्रयागराज में आयोजित होता है. ये साल 2013 में प्रयागराज में मनाया गया था.

Image Credit: kumbh.gov.in

और देखें

रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here