महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?
Story created by Renu Chouhan
04/12/2024 कुंभ और महाकुंभ में आपको फर्क न पता हो तो बता दें, कि हर चौथे साल में होने मेले को कुंभ कहते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
जबकि हर 12 साल में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को महाकुंभ कहते हैं.
Image Credit: kumbh.gov.in
साल 2025 में इस बार महाकुंभ ही हो रहा है, जो कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
अब हर 12वें साल में महाकुंभ प्रयागराज में ही होगा, ये कैसे निर्धारित होता है...चलिए आपको बताते हैं.
Image Credit: kumbh.gov.in
तो आपको बता दें कि शास्त्रों के मुताबिक गुरु बृहस्पति हर साल राशि परिवर्तन करते हैं और ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में उन्हें 12 सालों का समय लग जाता है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
इसी कारण महाकुंभ का आयोजन 12 साल के बाद ही होता है.
Image Credit: kumbh.gov.in
एक पौराणिक मान्यता के मुताबिक राक्षसों और देवताओं के बीच समुद्र मंथन 12 दिनों तक चला था.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
और मनुष्यों का 1 साल देवताओं के 1 दिन बराबर होता है, इसीलिए भी महाकुंभ 12 वें वर्ष में होता है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here