मुगलों के इस दुश्मन से जुड़ा है 'सराय काले खां' का नाम, जानिए कौन थे बिरसा मुंडा?

Story created by Renu Chouhan

15/11/2024

दिल्ली के सराय काले खां का नाम अब बदल कर बिरसा मंडा चौक रख दिया गया है.

Image Credit : Openart

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सराय काले खां कौन थे और क्यों इस जगह का नाम बदलकर बिरसा मुंडा ही रखा गया? अगर इसका जवाब आपको नहीं पता तो चलिए बताते हैं.

Image Credit: Openart

पहले समझिए कि सराय का अर्थ क्या है, ये शब्द शेरशाह सूरी के समय से प्रचलित है. इसी राजा ने हिंदुस्तान और उससे सटे पड़ोसी देशों में सबसे ज्यादा सड़के बनवाईं.

Image Credit: Openart

ये काम सूरी साम्राज्य के इस राजा ने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए किया था, और इसी के साथ सड़कों की कुछ मीलों की दूरी पर व्यापारियों और यात्रियों के आराम करने के लिए सराय बनाए.

Image Credit: Openart

शेरशाह सूरी ने एक या दो नहीं बल्कि 16वीं शताब्दी में 1700 सराय बनवाए थे.

Image Credit: Openart

आप सराय का मतलब रेस्ट हाउस या फिर ठहरने की जगह भी समझ सकते हैं.

Image Credit: Openart

वहीं, काले खां एक सूफी संत थे, जो सूफियों के साथ इन सराय में ठहरा करते थे. जहां ये संत रुका करते थे, उसका नाम आस-पास के गांव वाले सराय काले खां से बुलाने लगे.

Image Credit: Openart

क्योंकि इन सरायों का कोई नाम नहीं होता था, ये प्रसिद्ध व्यक्ति, आस-पास के गांव या फिर सड़क के नाम से प्रचलित हुआ करते थे.

Image Credit: Openart

अब जानिए कि बिरसा मुंडा कौन थे, जिनका नाम अब इस जगह का रखा गया.

Image Credit: X/AmitShah

दरअसल बिरसा मुंडा भारत के स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने आज़ादी में बड़ी भूमिका निभाई. खासकर, ब्रिटिश शासन के खिलाफ वे आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़े.

Image Credit: X/AmitShah

आज उन्हीं की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें सम्मान देते हुए, इस जगह का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक कर दिया गया.

Image Credit: X/AmitShah

वहीं, शेरशाह सूरी मुगलों का दुश्मन कैसे था और कैसे उसने मुगल शासक हुमायूं को बीच युद्ध मैदान से दौड़ाया, इसके बारे में आप आगे दिए लिंक्स में पढ़ सकते हैं.

Image Credit: Openart

और देखें

इस राजा के राज्य में खुले में सोने के जेवर लेकर घूमती थी प्रजा, मुगलों का था कट्टर दुश्मन

मुगलों की नाक में दम करने वाले 'शेरशाह' की कैसे हुई मौत?

कौन था राजा 'शेरखान', जिससे जान बचाकर बीच युद्धभूमि से भागा हुमायूं

16वीं शताब्दी में इस राजा ने बनवाए 1700 सराय, लोग आज भी करते हैं उनका इस्तेमाल

Click Here