मोदी सरकार के ये मंत्री रह चुके हैं IAS और IFS

Story created by Renu Chouhan

21/04/2025

1. डॉ. एस. जयशंकर - सुब्रह्मण्यम जयशंकर साल 1977 बैच के भारतीय विदेश सेवा यानी (IFS) अधिकारी हैं. साल 2019 से वो विदेश मंत्री के पद पर हैं.

Image Credit:  X/bookscache

Image Credit:  X/HardeepSPuri

2. हरदीप सिंह पुरी - नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी साल 1974 बैच के IFS अधिकारी हैं. फिलहाल वो केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हैं.

3. R.K सिंह-  1975 बैच के IAS अधिकारी हैं बीजेपी के पूर्व नेता आर.के.सिंह. साल 2024 तक वो ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं.

Image Credit:  X/ASSOCHAM4India

4. अश्विनी वैष्णव - ओडिशा कैडर के साल 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं अश्विनी वैष्णव. वो स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव रह चुके हैं. 

Image Credit:  X/IndianGems_

5. राम चंद्र प्रसाद सिंह - साल 1984 उत्तर प्रदेश कैडर के IAS रह चुके हैं राम चंद्र प्रसाद सिंह. साल 2022 तक वो स्टील मिनिस्ट्ररी संभाल चुके हैं.

Image Credit:  X/nmdclimited

6. अर्जुन राम मेघवाल - यह भी पूर्व IAS रह चुके हैं और फिलहाल  भारत के कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री का पद संभाल रहे हैं.

Image Credit:  X/ICMAICMA

7. सोम प्रकाश - पूर्व IAS अधिकारी जो फिलहाल केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री के पद पर हैं.

Image Credit:  X/RailwayNorthern

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here