iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Story created by Renu Chouhan

01/3/2025

एप्पल ने अपनी 16 सीरिज़ का एक और मोबाइल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है iPhone 16e.

Image Credit:  Renu Chouhan

28 फरवरी के दिन से इंडिया में भी इसकी सेल शुरू हो गई है.

Image Credit:  Renu Chouhan

आप इस फोन को अपनी पसंद के कलर और स्पेस के मुताबिक खरीद सकते हैं. लेकिन उससे पहले तस्वीरों में देखिए आखिर कैसा है एप्पल का iPhone 16e.

Image Credit:  Renu Chouhan

Image Credit:  Renu Chouhan

एप्पल ने iPhone 16e को दो कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा है एक ब्लैक और व्हाइट, ये दोनों ही मैट फिनिश में है.

iPhone 16e तीनों स्पेस ऑप्शन 128, 256 और 512 GB में अवेलेबल है.

Image Credit:  Renu Chouhan

इस मोबाइल का स्क्रीन साइज़ iPhone 16 के बराबर है यानी 6.1 इंच. बस बैक कलर का फर्क है.

Image Credit:  Renu Chouhan

16 के बाकी वेरियंट की ही तरह इस iPhone 16e में भी A18 प्रोसेसर है. इसी के साथ दमदार बैटरी भी मिल रही हैं.

Image Credit:  Renu Chouhan

इसके अलावा iPhone 16e में कैमरा कंट्रोल नहीं है, जो कि बाकी 16 मॉडल का हाईलाइट रहा था.

Image Credit:  Renu Chouhan

 iPhone 16e में 48 मेगा पिक्सल का फ्यूज़न कैमरा है. लेकिन इसके साथ 2x से ज्यादा ज़ूम नहीं है.

Image Credit:  Renu Chouhan

इसके अलावा iPhone 16e में वायरलैस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं मिलेगा. लेकिन इसमें एप्पल इंटेलिजैंस सपोर्ट करेगा, जो कि अप्रैल में लॉन्च हो जाएगा.

Image Credit:  Renu Chouhan

कीमत की बात करें तो 512 जीबी वाला ये फोन 89,900 में आपको मिलेगा, वहीं, 128 जीबी वाला 59,900 में आपको मिल जाएगा.

Image Credit:  Renu Chouhan

और देखें

रणवीर अलाहबादिया के इस बयान पर मचा बवाल

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here