पीएम मोदी की ये 'चाइनीज़ कार' क्यों है बेहद खास?
Story created by Renu Chouhan
01/09/2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे हैं. इस दौरान वो होंग्ची (Hongqi) नाम की गाड़ी में चीन घूमेंगे.
Image Credit: PTI
ये कोई ऐसी-वैसी आम काम बल्कि बेहद खास कार है, चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में.
Image Credit: NDTV
होंग्ची कार चीन में सिर्फ वहां के राष्ट्रपति जिंगपिंग और चीन के बड़े लीडर्स के पास ही है.
Image Credit: PTI
होंग्ची कार सिर्फ 8.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति लगभग 210 किमी प्रति घंटे है.
Image Credit: faw
इस होंग्ची L5 कार में है V12 इंजन, जिसमें मौजूद है 400 हॉर्सपावर की शक्ति.
Image Credit: hongqi-auto
ये कार 5.5 मीटर यानी 18 फीट लंबी है और वजन है 3 टन.
Image Credit: hongqi-auto
इसके अंदर, लेदर सीट में मसाज, हीट और वेंटिलेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Image Credit: faw
होंग्ची L5 कार की कीमत है लगभग 5 मिलियन युआन यानी 7 करोड़ रुपए है.
Image Credit: faw
इस कीमत में आने वाली ये चीन की सबसे महंगी कार है.
Image Credit: faw
पहली होंग्ची कार साल 1958 में बनाई गई थी, ये पूरी तरह से मेड इन चाइना कार है.
Image Credit: faw
बता दें, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अक्सर यही होंग्ची L5 कार इस्तेमाल करते हैं.
Image Credit: faw
और देखें
धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?
खाली पेट में गैस क्यों बनती है?
सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
Click Here