सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

Story created by Renu Chouhan

15/01/2024

बात है साल 2010 के 15 जनवरी की, जब कड़कड़ाती ठंड में भारत में सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगा था.

Image Credit: Unsplash

ये कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि 1 हज़ार सालों बाद ऐसा सूर्यग्रहण देखा गया था.

Image Credit: Unsplash

इस सूर्यग्रहण का पहला नज़ारा दक्षिण भारत में स्थित रामेश्वरम में दिखा था, जिसके बाद ये पूरे भारत में देखा गया.

Image Credit: Unsplash

ये सूर्यग्रहण सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर के 3.30 तक चला था.

Image Credit: Unsplash

यह सूर्यग्रहण इतना साफ था कि ये हिंद महासागर से भी दिखाई दे रहा था.

Image Credit: Unsplash

बता दें, कि खगोलविदों के अनुसार अक्सर पूर्ण और आंशिक सूर्य ग्रहण होते हैं. लेकिन इतनी लंबी अवधि के सूर्यग्रहण बहुत कम ही देखने को मिलते हैं.

Image Credit: Unsplash

ये सूर्यग्रहण इसीलिए भी काफी खास था, क्योंकि इसके जैसा सूर्यग्रहण अब 24 दिसंबर 3043 में लगेगा. यानी 1 हज़ार 33 साल बाद.

Image Credit: Unsplash

वहीं, बता दें कि साल 2025 में पहला सूर्यग्रहण 29 मार्च को लगेगा.

Image Credit: Unsplash

फिर इसके बाद दूसरा सूर्यग्रहण सितंबर में लगेगा, जो कि एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा.

Image Credit: Unsplash

बता दें, इसी साल 2025 में दो चंद्र ग्रहण भी लगेंगे. पहला 14 मार्च और दूसरा 7-8 सितंबर को.

Image Credit: Unsplash

और देखें

प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?

नागा साधु कहां रहते हैं?

कुंभ की 'सबसे सुंदर' साध्वी हर्षा रिछारिया

कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?

Click Here