ईरान-इजरायल युद्ध पर नए 'नास्त्रेदमस' की भविष्यवाणी
Story created by Renu Chouhan
07/10/2024 'ये तो शुरुआत है सबसे बुरा समय अभी नहीं आया है' ये डरावनी भविष्यवाणी की है लिविंग नास्तेदमस ने.
Image Credit: PTI
लिविंग नास्तेदमस ने ये भविष्यवाणी मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध के बारे में की. उनके मुताबिक ईरान-इजरायल संघर्ष आगे और भी भयानक रूप लेगा.
Image Credit: PTI
बता दें, 'लिविंग नास्त्रेदमस' ने साल 2024 के शुरुआत में ही ईरान और इजरायल के बीच इस साल जंग जैसे हालात बनेंगे...बताया था.
Image Credit: PTI
लिविंग नास्तेदमस एक ब्राजील के भविष्यवक्ता हैं जिनका नाम है एथोस सैलोमे, जो खुद को जीवित नास्त्रेदमस कहते हैं.
Image Credit: X/ndtv
एथोस सैलोमे को कोरोना महामारी, एलन मस्क द्वारा ट्विटर (अब एक्स) खरीदने और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बारे में भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है.
Image Credit: PTI
वहीं, भारतीय नास्त्रेदमस कुशल कुमार ने मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध में भारत की अहम भूमिका के बारे में बताया.
Image Credit: PTI
उन्होंने कहा कि इजराइल और ईरान के बीच शत्रुता लगातार बढ़ रही है. लेकिन इस बीच भारत जल्द ही एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए वैश्विक संकटों को निपटाने के केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा.
Image Credit: PTI
यानी 2024 के अंतिम दो महीनों में भारत से किसी जरूरतमंद देश को चिकित्सा सहायता या रणनीतिक सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए कहा जा सकता है.'
Image Credit: PTI
भारतीय नास्त्रेदमस कुशल कुमार हरियाणा के पंचकूला में रहने वाले एक वैदिक ज्योतिष लेखक हैं, जो ज्योतिषीय दृष्टिकोण से विभिन्न वैश्विक घटनाओं का विश्लेषण करते रहते हैं.
Image Credit: PTI
बता दें, 1 अप्रैल 2024 को इजरायल ने ईरान के सीरिया स्थित दूतावास पर एयरस्ट्राइक किया. इसके जवाब में लगभग 15 दिन बाद ईरान ने ड्रोन और मिसाइल से इजरायल पर बड़ा हमला बोल दिया.
Image Credit: PTI
तभी से लगातार ईरान और इजरायल में लगातार युद्ध जारी है.
Image Credit: PTI
और देखें
ये है सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह, 900km प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं बर्फीली हवाएं
भीड़ में कभी नहीं खोएगा आपका बच्चा, बस उसकी जेब में रख दें ये 1 गैजेट
गाय को नजर नहीं आता ये रंग, लोग अभी तक हैं अनजान
हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
Click Here