@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


गाय को नजर नहीं आता ये रंग, लोग अभी तक हैं अनजान

Image Credit: Unsplash



गली-मोहल्लों या फिर खेतों में आपने ढेरों गाय देखी होंगी. खासकर, हमारे भारत में गाय को लेकर बहुत श्रद्धा है.

Image Credit: Unsplash

इतना ही नहीं गाय के बारे में बच्चों-बच्चों को स्कूलों में पढ़ाया जाता है, लेकिन एक बात है जो बच्चों ही क्या कई बड़े लोगों को भी नहीं पता होगा.

Image Credit: Unsplash

और वो ये गाय को कुछ रंग हैं जो दिखाई नहीं देते.

Image Credit: Unsplash

जी हां, इतनी बड़ी आंखें होने के बावजूद गाय कलर ब्लाइंड होती है यानी सिर्फ कुछ रंग नहीं देख सकती.

Image Credit: Unsplash

गाय लाल और हरे रंग में फर्क नहीं समझ पाती, खासकर लाल रंग तो वो बिल्कुल नहीं देख सकती.

Image Credit: Unsplash

ऐसा इसीलिए क्योंकि गाय की आंखों के रेटिना पर लाल-रिसेप्टर नहीं होता, जिससे वो ये रंग देख नहीं पाती.

Image Credit: Unsplash

बल्कि ये लाल रंग उसे बैंगनी या फिर नीले रंग में दिखते हैं.

Image Credit: Unsplash

सिर्फ गाय ही नहीं बल्कि बैल, शेर, बिल्ली और कुत्ता आदि भी लाल रंग को नहीं समझ पाते.

Image Credit: Unsplash

टेम्पल ग्रैंडिन की किताब 'इम्प्रूविंग एनिमल वेलफेयर' में बताया गया है कि मवेशियों में लाल रेटिना रिसेप्टर की कमी होती है.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए ऐसे जानवर सिर्फ पीला, नीला, हरा और बैंगनी रंग ही देख सकते हैं.

और देखें

हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

ndtv.in