साल 2024 में पूरी दुनिया में छाईं ये 13 महिलाएं

Story created by Renu Chouhan

25/12/2024

साल 2024 पूरे विश्वभर में महिलाओं के नाम रहा, अलग-अलग फील्ड में ये महिलाएं बदलाव की वजह बनीं. यहां जानिए ऐसी 13 महिलाओं के बारे में, जिन्होंने 2024 अपने नाम किया.

Image Credit: Insta/maryamnawazofficial

1. कमला हैरिस - अमेरिका की राष्ट्रपति बनते-बनते रहीं, लेकिन उनका नाम हर किसी की जुबान पर रहा. उनकी लीडरशिप ने सभी पर छाप छोड़ी, इसीलिए हो सकता है साल 2028 में वो फिर राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ें.

Image Credit: X/DisavowTrump20

2. जेनी कैरिगनन - कनाडा के इतिहास में पहली बार मिलिट्री चीफ का पद किसी महिला को मिला. जनरल जेनी कैरिगनन ने जुलाई 2024 में कनाडा के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभाला.

Image Credit: X/JustinTrudeau

3. नईमा खातून - 100 साल में पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को  कोई महिला वाइस चांसलर मिली. नईमा खातून को 30 साल का शैक्षणिक अनुभव है. उन्होंने 1988 में AMU जॉइन किया था.

Image Credit: X/Minoritiesfdn

4. सुजैन विल्स - 2024 में व्हाइट हाउस में पहली महिला चीफ ऑफ स्टॉफ बनीं सुजैन. यानी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब किससे बात करेंगे, किससे मिलेंगे आदि की सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी सुजैन विल्स के हाथ में होगी.

Image Credit: X/Aaron_Archer_28

5. मरियम नवाज़ - पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान के  पंजाब सूबे की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. मरिमय ने अपना राजनीतिक करियर साल 2017 में शुरू किया था.

Image Credit: Insta/maryamnawazofficial

6. माधबी पुरी बुच - सेबी की पहली महिला प्रमुख बनीं माधबी पुरी बुच. भारत में आर्थिक सेक्टर का ये सबसे ताकतवर पद है.

Image Credit: X/mrs_roh08

7. गीता गोपीनाथ - इंटरनेशल मोनेटरी फंड (IMF) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ साल 2024 में भारत और दूसरे विकासशील देशों की आवाज़ बनकर उभरीं.

Image Credit: X/GitaGopinath

8. क्लॉडिया शिनबाम - मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं क्लॉडिया. इससे भी मज़ेदार बात कि उनके सामने एक और महिला उम्मीदवार ही थीं. 61 साल की क्लॉडिया मैक्सिको सिटी की मेयर रह चुकी हैं और पेशे से जलवायु वैज्ञानिक हैं.

Image Credit: X/NiohBerg

9. नंदी-नदैतवाह - 2024 में नामीबिया को भी पहली महिला राष्ट्रपति मिलीं. इससे पहले वो इस देश की उपराष्ट्रपति थीं. नामिबिया पहले साउथ अफ्रीका का ही हिस्सा था, लेकिन वो 1990 में अलग हुआ.

Image Credit: X/VPSWAPO

10. जॉर्जिया मेलोनी - इटली की प्रधानमंत्री भारत में काफी पॉपुलर रहीं. मेलोनी ने जी-20 और जी-7 समिट में अपने कूल अंदाज़ का हर कोई फैन हो गया. वो सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की जाती हैं.

Image Credit: Insta/giorgiameloni

11. शेख हसीना - बांग्लादेश की वो PM जिन्हें हिंसक विरोध के चलते अपना पद और देश दोनों ही छोड़ना पड़ा. लेकिन उन्होंने बांग्लादेश की प्रगति के लिए कई अहम भूमिका निभाई है.

Image Credit: X/narendramodi

12.  अहू दरयाई - साल 2024 में वो हिजाब के विरोध के चलते चर्चा में रहीं. जबरन हिजाब को पहनने को लेकर वो तेहरान यूनिवर्सिटी में कपड़े उतार पर घूमीं. उनकी तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल हुई.

Image Credit: X/Galderich1

13. सोफिया फिरदौस - 32 साल की सोफिया ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक बनीं. उन्होंने ओडिशा के कटक-बाराबती से कांग्रेस सीट से विधायक का पद जीता.

Image Credit: Insta/sofiafirdous1

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here