आखिर नागा साधु कपड़े क्यों नहीं पहनते हैं?
Story created by Renu Chouhan
04/12/2024
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, इस महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है.
Image Credit: kumbh.gov.in
इसी के साथ संगम किनारे नागाओं और श्रृद्धालुओं का जमावड़ा लग जाएगा.
Image Credit: kumbh.gov.in
कड़कड़ाती ठंड हो या फिर बेमौसम बरसात, हर बार की ही तरह नागा साधु बिना वस्त्र अपने 17 श्रृंगार के साथ महाकुंभ पहुंचेंगे.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों नागा बाबा कपड़े नहीं पहनते?
Image Credit: Insta/aghori_aghori
दरअसल नागा साधु बनने के लिए उन्हें कड़ी तपस्या करनी होती है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
इस तपस्या के दौरान नागा साधुओं का मानना होता है, कि व्यक्ति बिना वस्त्र के जन्म लेता है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
इसीलिए वो अपना सारा ध्यान सांसारिक चीज़ों को छोड़ सिर्फ कड़ी तपस्या में लगाते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
बता दें, एक व्यक्ति को नागा साधु बनने के लिए 12 सालों की कड़ी तपस्या से गुज़रना पड़ता है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
ऐसे में घर, परिवार आदि सबकुछ त्याग वो खुद का पिंडदान भी कर देते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here