कौन हैं खान सर? आखिर वो क्यों नहीं बताते अपना असली नाम...जानिए 10 बातें
Story created by Renu Chouhan
07/12/2024 इंडिया के पॉपुलर सर यानी खान सर को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Image Credit: PTI
क्योंकि वो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए थे.
Image Credit: PTI
सिर्फ शामिल ही नहीं बल्कि खान सर ने धरना स्थल पर बैठकर छात्रों का समर्थन भी किया. इसी वजह से बिहार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, यहां जानिए खान सर के बारे में कुछ खास बातें.
Image Credit: Insta/swatimishra476
1. खान सर, हर छात्र को उनका सिर्फ यही नाम मालूम है. इसके अलावा उनका असली नाम क्या है उन्होंने कभी नहीं बताया.
Image Credit: Insta/pramod_kumar_roy_
2. खान सर अपना असली नाम किसी को नहीं बताते, उनका कहना है कि वो जाति और धर्म से खुद को नहीं जोड़ना चाहते, इसलिए नाम नहीं बताते.
Image Credit: Unsplash
3. खान सर का दिसंबर महीने में गोरखपुर में जन्म हुआ, वो पटना में अपनी कोचिंग क्लास चलाते हैं.
Image Credit: Insta/karansirpolity
4. शिक्षक नहीं खान सर आर्मी जॉइन करना चाहते थे, लेकिन मेडिकली फिट न होने के कारण उनका सलेक्शन नहीं हुआ.
Image Credit: Insta/motivation_mch
5. खान सर का नाम भारत के सबसे अच्छे शिक्षकों में क्यों न आता तो, लेकिन खुद भी पढ़ाई में बहुत कमज़ोर थे.
Image Credit: Insta/motivation_mch
6. एक समय था जब वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते समय वो अपने दोस्तों को भी पढ़ाया करते थे. ऐसे ही उनके पास छात्र पढ़ने के लिए आने लगे.
Image Credit: Insta/biharhelpofficial
7. ऐसे ही उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में नौकरी शुरू की, लेकिन फीस इतनी ज्यादा थी कि गरीब बच्चे पढ नहीं पाते थे.
Image Credit: Insta/biharhelpofficial
8. बस यही बात खान सर के मन में बैठ गई और उन्होंने अपना कोचिंग सेंटर खोल लिया.
Image Credit: Insta/nirdesh_lu
9. उस कोचिंग में अब इतने बच्चे पढ़ने आते कि उन्हें माइक लेकर पढ़ाना पढ़ता है, और कोविड के बाद से उन्होंने ऑनलाइन भी बच्चों को पढ़ाना शुरू किया.
Image Credit: Insta/motive.master_
10. यानी खान सर अभी तक लाखों बच्चों को पढ़ा चुके हैं और सोशल मीडिया से इतने पॉपुलर हुए....कि आज उन्हें हर कोई जानता है.
Image Credit: Insta/mindset_change_01
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here