Story created by Ritu Sharma

मधुमक्खियों के 10 राज पता हैं? हैरान रह जाएंगे

Image Credit : AI Image

मधुमक्खियों की 5 आंखें और 6 पैर होते हैं. मधुमक्खियां लगभग 20 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ती हैं.

Image Credit : AI Image

छत्ते में एक रानी मधुमक्खी होती है, जबकि अन्य़ मधुमक्खियां श्रमिक होती हैं. जो कि रानी की सेवा करती हैं.

Image Credit : AI Image

छत्ते में नर मधुमक्खियों को 'ड्रोन' कहा जाता है.

Image Credit : AI Image

छत्ते में रहने वाली हर मधुमक्खी को काम बांटा जाता है, जो पूरा करना होता है.

Image Credit : AI Image

मधुमक्खियां यहां लगभग 30 मिलियन वर्षों से हैं. एक औसत मधुमक्खी के छत्ते में लगभग 50,000 मधुमक्खियां रह सकती हैं.

Image Credit : AI Image

रानी पांच साल तक जीवित रह सकती है और एक दिन में 2,500 अंडे तक दे सकती है.

Image Credit : AI Image

अगर रानी मधुमक्खी मर जाती है, तो श्रमिक मधुमक्खियां एक नई रानी का चयन करते हैं.

Image Credit : AI Image

औसत श्रमिक मधुमक्खी केवल पांच से छह सप्ताह तक जीवित रहती है.

Image Credit : AI Image

इस दौरान, वह एक चम्मच शहद का लगभग बारहवां हिस्सा उत्पादित करती है.

Image Credit : AI Image

1 पाउंड शहद बनाने के लिए मधुमक्खियों को लगभग 2 मिलियन फूलों से रस इकट्ठा करना पड़ता है.

और देखें

कलेक्टर बनकर आ गई टीना डाबी, जानें क्यों खुश है बाड़मेर

राजनीति का अखाड़ा नहीं है आसान, बड़े-बडे़ खिलाड़ी हुए हैं चित

पहले दिन ही लालबागचा राजा को मिला लगभग 50 लाख रुपये का दान

मुंबई के राजा हैं लालबागचा, पढ़ें आखिर क्या है इनका इतिहास

Click Here