Byline- Ritu Sharma

राजनीति का अखाड़ा नहीं है आसान, बड़े-बडे़ खिलाड़ी हुए हैं चित

Image Credit-PTI

ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गई है.

Image Credit-PTI

कांग्रेस ने विनेश को हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

Image Credit-PTI

राजनीति का अखाड़ा खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं रहा है.

Image Credit-Tweet@BabitaPhogat

पहलवान बबीता फोगाट ने 2019 में BJP की और दादरी से चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव हार गई थी.

Image Credit- ANI

पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीजेपी की टिकट से हरियाणा की बरौदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

Image Credit- Tweet@DuttYogi

योगेश्वर दत्त को जनता का साथ नहीं मिला और कांग्रेस के उम्मीदवार के हाथों हार मिली.

Image Credit- NDTV

भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी.

Image Credit- NDTV

कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव में विजेंदर सिंह को दक्षिणी दिल्ली से मैदान में उतारा था. लेकिन ये चुनाव हार गए.

Image Credit- NDTV

साल 2024 में विजेंदर सिंह ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया.

और देखें

नेवले पर प्यार लुटाती दिखी महिला

मरी हुई मछलियों के कारण इस देश में लगी इमरजेंसी

स्कूटी पर 'नोटों की गड्डियां'!

सांप को शरीर में लपेटकर लड़की ने किया YOGA

Click Here