Story created by Ritu Sharma

मुंबई के राजा हैं लालबागचा, पढ़ें आखिर क्या है इनका इतिहास

Image credit: lalbaugcharaja.com

लालबागचा राजा की स्थापना 12 सितंबर,1934 में पेरू चॉल में हुई थी. ये एक बाज़ार था, जो 150 कपड़ा मिलों से घिरा हुआ था.

Image credit: lalbaugcharaja.com

ये एक अस्थायी बाज़ार था, ऐसे में सरकार ने इस बाजार को यहां से हटा दिया था. 

Image credit: lalbaugcharaja.com

बाजार हटने से फेरीवालों, मछुआरों, व्यापारियों के सामने रोजगार की परेशानी खड़ी हो गई.

Image credit: lalbaugcharaja.com

बम्बई के स्थानीय पार्षद, कुंवरजी जेठाभाई शाह और अन्य लोगों ने जमींदार राजबली तैय्यबली से मदद मांगी और उन्हें जमीन मिल गई. 

Image credit: PTI

गणपति की कृपा से एक नया बाजार यहां बनाया गया. यहां के लोगों ने इस खुशी में लालबागचा राजा की स्थापना की. 

Image credit: PTI

हर साल की तरह इस साल भी गणपति उत्सव को लेकर मुंबई के लालबाग में खास तैयारी की गई है. 

Image credit: PTI

 लालबाग से 'बप्पा' की प्रतिमा की पहली झलक गुरुवार शाम सामने आई. बप्पा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आ रहे हैं.

और देखें

Noodles के कथक डांस ने किया हैरान

बॉयफ्रेंड को फ्लाइट में  किया प्रपोज़

बांस से 500 रु. में बना डाली साइकिल

दामाद का स्वागत, खाने में सर्व किए 379 आइटम

Click Here