@Instagram/saanandverma 
Byline - Ritu sharma


कलेक्टर बनकर आई टीना डाबी, जानें क्यों खुश है बाड़मेर

Image Credit-instagram/dabi_tina



राजस्थान सरकार ने हाल ही में 13 जिलों के कलेक्टरों का तबादला करते हुए IAS अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर बनाया है.

Image Credit-instagram/dabi_tina



टीना डाबी के पति डॉ. प्रदीप गवांडे का भी तबादला किया गया है और उन्हें जालोर का कलेक्टर बनाया गया है.

Image Credit-instagram/dabi_tina



टीना डाबी ने अपनी गर्भावस्था के कारण जयपुर में नॉन-फील्ड पोस्टिंग का अनुरोध किया था. जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार किया था.

Image Credit-instagram/dabi_tina



बेटे को जन्म देने के बाद टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गईं थी और उनकी वापसी पर उन्हें ईसीएस आयुक्त की भूमिका सौंपी गई थी.

Image Credit-instagram/dabi_tina



वहीं अब राज्य सरकार ने IAS टीना डाबी को बाड़मेर के जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है. 

Image Credit-instagram/dabi_tina



साल 2015 IAS बैच में टॉप करने वाली टीना डाबी का नाता मध्य प्रदेश से हैं. जबकि उनके पति प्रदीप के. गवांडे महाराष्ट्र से हैं. 

Image Credit-instagram/dabi_tina



टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी अतहर से साल 2021 में तलाक लेने के बाद साल 2022 में प्रदीप के. गवांडे से शादी की थी. 

और देखें

नेवले पर प्यार लुटाती
 दिखी महिला

ndtv.in