Story created by Megha Sharma

Ganesh Chaturthi : पहले दिन ही लालबागचा राजा को मिला लगभग 50 लाख रुपये का दान

09/09/2024

Photo Credit : @iamneerajdubey (X)

देश भर में 10 दिन का गणेशोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने देवता के दर्शन के लिए गणपति मंदिरों में जा रहे हैं.

Photo Credit : @mumbaikarlok (X)

मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा में गणेश चतुर्थी 2024 के पहले दिन 48,30,000 रुपये का दान मिला है.

Photo Credit : @prasadladInd

लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की स्थापना 1934 में हुई थी. 10 दिन के गणेशोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु लागबागचा राजा दर्शन के लिए आते हैं.

Photo Credit : @inyourdream0909 (X)

10 दिन का यह महोत्सव 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ और 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर समाप्त होगा


Photo Credit : @prashantcwealth (X)

लालबागचा में दर्शन के लिए रोजाना लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस वजह से यहां 5 किमी से भी ज्यादा लंबी लाइन लग जाती है. 


Photo Credit : @inb21N (X)

लालबाग के गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन दसवें दिन गिरगांव चौपाटी में होता है.

और देखें

राजनीति का अखाड़ा नहीं है आसान, बड़े-बडे़ खिलाड़ी हुए हैं चित

कलेक्टर बनकर आ गई टीना डाबी, जानें क्यों खुश है बाड़मेर

मुंबई के राजा लालबागचा का इतिहास

दामाद का स्वागत, खाने में सर्व किए 379 आइटम

Click Here