Byline: Tilak Raj

01/09/2024

विघ्न हरने
आ रहे
गणपति बप्‍पा 

Image credit: PTI

गणेश चतुर्थी पर्व के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. गणेश महोत्सव सात सितंबर से शुरू होगा.

Image credit: PTI

देशभर में मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. 

Image credit: PTI

बाजार में मिट्टी व पीओपी दोनों ही मूर्तियां उपलब्‍ध हैं. आमतौर पर ये मर्तियां 6 इंच से 7 फीट की बनाई जाती हैं. 

Image credit: PTI

गणेश उत्सव की तैयारियों में लोग कई दिन पहले ही लग जाते हैं, ताकि विघ्नहर्ता के आगमन में बाधा न आए.

Image credit: PTI

हिन्दू पंचांग के मुताबिक, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है

Image credit: PTI

गोवा सरकार ने मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने वाले कारीगरों को दी जाने वाली सब्सिडी को दोगुना कर दिया है.

Image credit: PTI

कर्नाटक में झील, कूएं और बांधों में PoP से बनी प्रतिमाओं के विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Image credit: PTI

गणेश उत्सव पर रेलवे स्टेशनों पर ‘गणेश पंचरत्नम' प्रार्थना की रिकॉर्डिंग बजाने की अपील की गई है.

और देखें

सोमवती अमावस्या पर कब करें स्नान दान

श्रीनगर का जो मंदिर बना चुनावी मुद्दा, उसकी खास बातें

इस सब्जी में होता है सबसे ज्यादा प्रोटीन

अनार खाने के 8 कमाल के फायदे, ये लोग जरूर खाएं

Click Here