Image Credit: Unsplash

Byline: Aradhana Singh


ये लोग खाएं

अनार खाने के
8 फायदे

अनार में पॉलीफेनोल्स, विटामिन सी और अन्य एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार हैं.

इम्यूनिटी

Image: Unsplash

रोजाना अनार का सेवन कर हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं. इसमें मौजूद गुण कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार हैं.

हार्ट

Image: Unsplash

अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आप अनार या इसके जूस का सेवन कर सकते हैं. 

ब्लड प्रेशर

Image: Unsplash

अनार में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने में मददगार है.

पाचन

Image: Unsplash

अनार के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. आप इसके जूस का भी सेवन कर सकते हैं.

सूजन

Image: Unsplash

रोजाना अनार के सेवन से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. अनार झुर्रियों और धब्बों को कम करने में मददगार है.

स्किन

Image: Unsplash

अगर आपकी मेमोरी कमजोर है तो आप रोजाना अनार का सेवन कर सकते हैं. इससे मेमोरी को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

मेमोरी

Image: Unsplash

जिन लोगों में खून की कमी है उन्हें अनार का सेवन जरूर करना चाहिए, क्योंकि अनार को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है.

आयरन

Image: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food