सोने की शुद्धता पहचानने का सबसे आसान फॉर्मूला

Story created by Renu Chouhan

22/10/2024

हम सभी को ये मालूम है कि सोना 24 कैरेट या फिर 22 कैरेट का होता है, लेकिन इन कैरेट्स में असल में सोना कितना है...ये कम ही लोगों को मालूम है.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए इस दीवाली या धनतेरस आप सोना खरीदने निकलें, उससे पहले ये खबर ध्यान से पढ़ लें.

Image Credit: Unsplash

तो सबसे पहले ये समझिए कि सबसे शुद्ध सोना होता है 24 कैरेट जिसमें 99.9 प्रतिशत सोना मौजूद होता है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन 24 कैरेट सोना बहुत मुलायम होता है, इसीलिए इसकी जूलरी नहीं बनती. इसमें मेटल मिक्स कर जूलरी बनाई जाती है.

Image Credit: Unsplash

यानी जितना ज्यादा मेटल उतना कम कैरेट सोना, इसीलिए 14 कैरेट या 9 कैरेट सोने की जूलरी बहुत सस्ती मिलती है. तो आपको जब भी सोने की शुद्धता पहचाननी हो तो (कैरेट ÷ 24 × 100) वाला फॉर्मूला अपना लें.

Image Credit: Unsplash

मान लें आपकी जूलरी 22 कैरेट की है तो (22 ÷ 24 × 100) हुए 91.6, तो आपकी सोने की शुद्धता है 91.6 प्रतिशत बाकी 8.34 फीसदी उसमें धातु मिली हुई है. जो कि जूलरी को शेप में लाने के लिए जरूरी है.

Image Credit: Unsplash

और अगर आपको सोने की कीमत भी समझनी हो तो (जूलरी की कीमत × ग्राम में उसका वज़न + मेकिंग चार्जेज़ + 3 प्रतिशत GST) वाला तरीका ट्राय करें.

Image Credit: Unsplash

10 ग्राम सोने की कीमत - 78,000 (इसे 10 से भाग देने पर 1 ग्राम की कीमत होगी 7,800 रुपये) 22 कैरेट यानी (9.16 सोना) की कीमत होगी = 7,800 × 9.16 = 71,448 रुपये.

Image Credit: Unsplash

अब इसमें सुनार के मेकिंग चार्जेज़, 3 प्रतिशत GST को जोड़ें - मान लें मेकिंग चार्जेज़ है 10 प्रतिशत, तो 71,448 का दसवां हिस्सा हुआ 7,114 (71,448 + 7,114 = 78,592) अब इस कुल राशि का 3 प्रतिशत हुआ 2,357 रुपये, तो टोटल हुआ 80,949 रुपये.

Image Credit: Unsplash

इस आसान तरीके से आप सभी कैरेट्स जैसे की सोने की शुद्धता और फाइनल कीमत भी निकाल सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

लेकिन आपके सोने की शुद्धता पहले से बताएं तो 24 कैरेट- 99.9 फीसदी सोना, 23 कैरेट- 95.8 फीसदी सोना, 22 कैरेट- 91.6 फीसदी सोना (हमारी स्किन के लिए सबसे बेहतर 22 कैरेट का सोना होता है)...

Image Credit: Unsplash

21 कैरेट- 87.5 फीसदी सोना , 18 कैरेट- 75.0 फीसदी सोना, 17 कैरेट- 70.8 फीसदी सोना, 14 कैरेट- 58.5 फीसदी सोना  और 9 कैरेट-  37.5 फीसदी सोना होता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

कौन थीं बाबा वेंगा? जिसने की '2025 से शुरू दुनिया का अंत' भविष्यवाणी

ऐसे शावर को चकाचक नया जैसा कर देगी ये 1 चीज़

2025 से शुरू दुनिया का अंत, पढ़िए बाबा वैंगा की 10 डराने वाली भविष्यवाणियां

घर बैठे 6 तरीकों से करें नकली सोने की पहचान, जूलर भी रह जाएगा हैरान

Click Here