Story created by Ritu Sharma
अबू धाबी से आया दोस्त, मोदी ने लगाया गले, जानें कौन है 'क्राउन प्रिंस'
Image Credit : PTI
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का गर्मजोशी से स्वागत किया.
Image Credit: PTI
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के रूप में जायद अल नाहयान की यह पहली भारत यात्रा है.
Image Credit: PTI
नाहयान अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत रविवार को नई दिल्ली पहुंचे थे और आज पीएम मोदी से इन्होंने मुलाकात की.
Image Credit: PTI
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का जन्म 8 जनवरी, 1982 को हुआ था.
Image Credit: PTI
शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के ये सबसे बड़े बेटे हैं.
Image Credit: PTI
29 मार्च 2023 को शेख खालिद को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
Image Credit: PTI
शेख खालिद की पत्नी का नाम शेख फातिमा बिंत सुरूर अल नाहयान है. इनकी शादी साल 2008 में हुई और शेख खालिद की दो बेटियां और एक बेटा है.
और देखें
कलेक्टर बनकर आ गई टीना डाबी, जानें क्यों खुश है बाड़मेर
राजनीति का अखाड़ा नहीं है आसान, बड़े-बडे़ खिलाड़ी हुए हैं चित
पहले दिन ही लालबागचा राजा को मिला लगभग 50 लाख रुपये का दान
मुंबई के राजा हैं लालबागचा, पढ़ें आखिर क्या है इनका इतिहास
Click Here