Story created by Renu Chouhan

हरियाणा को इस बार मिलीं ये 13 महिला विधायक

Image Credit" PTI

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 1,013 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, इनमें से 101 महिलाएं भी शामिल थीं.

Image Credit" PTI

लेकिन हरियाणा के इस चुनाव में 13 महिला प्रत्याशियों ने जीत कर अपना झंडा गाड़ दिया. यहां जानिए उन सभी 13 महिला विधायकों के बारे में.

Image Credit" PTI

बता दें, राज्य विधानसभा में निर्वाचित हुईं 5 महिला विधायक भारतीय जनता पार्टी, 7 कांग्रेस और 1 निर्दलीय है.


Image Credit" PTI

सावित्री जिंदल - निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के राम निवास राड़ा को 18,941 वोटों से हराया.


Image Credit: PTI

सावित्री जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल की मां हैं.


Image Credit: Insta/sharmashaktirani

शक्ति रानी शर्मा - भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने कालका सीट से जीत दर्ज की जबकि कृष्णा गहलावत ने राई विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.


Image Credit: PTI

ऋुति चौधरी- भाजपा उम्मीदवार ऋुति चौधरी ने तोशाम से विजयी परचम लहराया. ऋुति चौधरी भाजपा सांसद किरण चौधरी की बेटी हैं.


Image Credit: Insta/artisingh.rao

आरती राव - पार्टी उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह की बेटी आरती राव ने अटेली सीट से जीत हासिल की.


Image Credit: PTI

बिमला चौधरी- भाजपा की बिमला चौधरी ने पटौदी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.


Image Credit: PTI

विनेश फोगाट- कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट पर भारी वोटों से जीत हासिल की.


Image Credit: Insta/geetabhukkalofficial

गीता भुक्कल- वहीं पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने झज्जर सीट से जीत हासिल की. गीता भुक्कल से 2005 के बाद लगातार पांचवी बार विधायक बनीं हैं.


Image Credit: X/MLAShalleyINC

शैली चौधरी- कांग्रेस की शैली चौधरी ने नारायणगढ़ सीट जीती.


Image Credit: Insta/mlakalanaur

शकुंतला खटक - कांग्रेस की ही शकुंतला खटक ने भी कलानौर सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है, वो इससे पहले 2014 और 2019 में भी इसी सीट से जीती थीं.


Image Credit: PTI

पूजा चौधरी -  कांग्रेस पार्टी से मुलाना विधानसभा सीट पर पूजा चौधरी ने चुनाव लड़ा और जीता भी. 


Image Credit: Insta/renubalaguptaofficial

रेनू बाला - रेनू बाला ने सढौरा सीट से भारी वोटों से जीत का रिकॉर्ड बनाया.


Image Credit: PTI

मंजू चौधरी - कांग्रेस प्रत्याशी मंजू चौधरी ने नांगल चौधरी सीट से विजयी परचम लहराया.

और देखें

विनेश फोगाट: चुनावी मेडल जीतने के बाद ऐसे मनाया जीत का जश्न

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

J&K Results: क्या हुआ दिग्गजों का? जानिए कौन जीता और कौन हारा

हरियाणा के किन दिग्गज नेताओं ने गाड़ा लट्ठ, जानिए यहां

Click Here