Story created by Renu Chouhan

7 सांप जिनमें नहीं होता जहर, घरों में पालते हैं लोग

Image Credit: Unsplash

सांप को देखते ही लोगों की चीख निकल जाती है, वजह है इसका जहरीला ढंक.

Image Credit: Unsplash

लेकिन कई सांप जहरीले नहीं होते. हां, ऐसे सांपों का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए आपको यहां ऐसे 7 सांपों के बारे में बता रहे हैं जो जहरीले नहीं होते. यानी उनसे आपको कोई खतरा नहीं.

Image Credit: Unsplash

रोज़ी बोआ - भूरे और गुलाबी से दिखने के सांप बिल्कुल भी जहरीले नहीं होते.


Image Credit: Unsplash

पानी वाला सांप - इसे वॉटर स्नेक भी कहते हैं, ये पानी में बहुत अच्छा तैरते हैं लेकिन इनमें जहर नहीं होता.


Image Credit: Unsplash

गोफर सांप - दिखने में ये रैटल स्नेक की ही तरह होते हैं, लेकिन इनमें भी जहर नहीं पाया जाता.


Image Credit: Unsplash

रैट स्नेक - 6 फीट तक लंबाई वाले ये सांप दिखने में बहुत डरावना लगता है, लेकिन इसमें भी जहर नहीं होता.


Image Credit: Unsplash

हरा सांप - पेड़ों की हरी टहनियों जैसे दिखने वाले ये हरे सांप भी जहरीले नहीं होते.


Image Credit: Unsplash

मिल्क स्नेक - लाल, पीली और काली धारियों वाले ये सांप दिखते तो खतरनाक हैं लेकिन जहरीले नहीं होते.


Image Credit: Unsplash

किंग सांप - कहने का किंग लेकिन लंबाई काफी छोटी, इस सांप को कई लोग पालते भी हैं.

और देखें

दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, एक डंक रोक सकती है दिल की धड़कनें

इंसानों की तरह चले और मछलियों की तरह तैरे... लेकिन है ये पक्षी?

गाय को नजर नहीं आता ये रंग, लोग अभी तक हैं अनजान

गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है, जानते हैं आप?

Click Here