तस्वीरों में देखें बाबा सिद्दीकी का परिवार, जानिए कौन है बेटा और बेटी

Story created by Renu Chouhan

13/10/2024

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

बाबा सिद्दीकी साल 1999, 2004 और 2009 में लगातार विधायक रहे, इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र में ही बतौर खाद्य नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA राज्य मंत्री काम किया.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

सिर्फ वही नहीं बल्कि उनका परिवार खासकर बेटा जीशान सिद्दीकी भी राजनीति में हैं. उनकी एक बेटी अर्शिया सिद्दीकी भी है.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

बाबा सिद्दीकी की पत्नी हैं शेहजीन सिद्दीकी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं एक बेटा और दूसरी बेटी.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

बेटा जीशान सिद्दीकी मुम्बई यूथ कांग्रेस का पूर्व प्रेसिडेंट भी रह चुका है.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

वहीं, बेटी अर्शिया सिद्दीकी पेशे से डॉक्टर और एंटरप्रेन्योर हैं.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

इसी 29 जुलाई को उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर प्यार भरा पोस्ट इस तस्वीर के साथ शेयर किया था.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

बाबा सिद्दीकी नेशनल कांग्रेस पार्टी से पहले कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे, लेकिन इसी साल फरवरी में वो NCP में शामिल हुए.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

बता दें, 12 अक्टूबर शनिवार रात बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस से कुछ दूरी पर ही थे, वहीं उन पर गोलियों से हमला हुआ.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

इस दौरान हमलावरों ने अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाईं. बाबा सिद्दीकी को 4 गोलियां लगीं, जिनमें से एक सीने में लगी.

Image Credit: Instagram/babasiddiqueofficial

और देखें

रतन टाटा के कंधों पर हाथ रखे ये लड़का कौन है?

ये 1 गलती आपके बैंक अकाउंट से उड़ा सकती है लाखों

तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है... रतन टाटा के 15 'अनमोल' कोट्स

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

Click Here