इस साल ब्रह्मांड से आईं 10 चौंकाने वाली तस्वीरें, देखकर कहेंगे WOW

Story created by Renu Chouhan

29/12/2024

हबल स्पेस टेलीस्कोप Hubble Space Telescope) ने NASA (अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी) और ESA (यूरोप की अंतरिक्ष एजेंसी) ने मिलकर बनाया है. हबल टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड की कई खूबसूरत तस्वीरें ली हैं. इन्हें देखकर हमें लगता है कि हमारा ब्रह्मांड कितना विशाल और रहस्यमयी है.

Image Credit: NASA

धरती की तरफ देखती हुई कॉस्मिक आई- 76 लाख लाइट ईयर्स दूर से एक कॉस्मिक आई हमारी ओर देख रही है. यह तस्वीर 14 फरवरी, 2024 को शेयर की गई थी.

Image Credit: NASA

स्पाईरल गैलेक्सी- धरती से 40 मिलियन लाइट ईयर की दूरी पर एक शानदार स्पाईरल गैलेक्सी चमचमाता दिखा. तस्वीर को 20 मार्च 2024 को शेयर किया गया.

Image Credit: NASA

अंतरिक्ष में दिखा क्रिसमस ट्री- बहुत दूर, अंतरिक्ष में एक जगह है जो एक त्योहार जैसा लग रहा है. वहां हरी गैस और नीले तारे एक साथ मिलकर एक खूबसूरत आकृति बना रहे हैं. वैज्ञानिकों ने इसकी एक तस्वीर ली और इसे 10 दिसंबर, 2024 को सबके साथ शेयर किया.

Image Credit: NASA

ब्रह्मांड का सबसे चमकदार गैलेक्सी- ब्रह्मांड का सबसे चमकदार गैलेक्सी में से एक, पृथ्वी से 11.6 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर चमक रहा है. यह तस्वीर 25 जनवरी, 2024 को शेयर की गई थी.

Image Credit: NASA

दिखा भूतिया हाथ- एक पल्सर विंड से निकलने वाली हवा एक भूतिया हाथ की तरह दिखती है, जो इस डरावनी तस्वीर में दिखाई दे रही है. यह तस्वीर 31 अक्टूबर, 2024 को शेयर की गई थी.

Image Credit: NASA

रेड हॉट सन- नासा ने सूर्य की जलती हुई सतह की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर ली है. यह तस्वीर 15 अगस्त, 2024 को शेयर की गई थी.

Image Credit: NASA

टकराते दिखे दो गैलेक्सी- हबल टेलीस्कोप ने पृथ्वी से 160 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर दो गैलेक्सी को एक-दूसरे के साथ टकराते हुए देखा है. यह तस्वीर 20 जून, 2024 को शेयर की गई थी.

Image Credit: NASA

Hidden Region of Star Formation- ईएसए के यूक्लिड टेलीस्कोप ने मेसियर 78 में छिपे हुए तारे बनाने वाले क्षेत्रों को खोज निकाला है. यह जानकारी 15 नवंबर, 2024 को शेयर की गई थी.

Image Credit: NASA

सुपरनोवा के फटने के बाद की तस्वीर- एक सुपरनोवा के फटने के बाद बचा हुआ एक पतला गैस का रिबन 7,000 प्रकाश-वर्ष दूर दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर 10 सितंबर, 2024 को शेयर की गई थी.

Image Credit: NASA

The Pillars of Creation- ईगल नेबुला में बर्फ से बने खंभे और धूल के गुच्छे 6,500 प्रकाश-वर्ष दूर खड़े हैं. यह तस्वीर 25 अप्रैल, 2024 को शेयर की गई थी.

Image Credit: NASA

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

मूंगफली के आगे फेल सभी ड्राय फ्रू्ट्स, जानिए इसे खाने के 7 फायदे

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here