काल है भारत का 'आकाश'

Story created by Renu Chouhan

09/05/2025

भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' और फिर पाकिस्तान पर लड़ाकू विमान से हमले जारी है.

Image Credit:  X/up_10t_army

इसी फाइटर प्लेन में से एक 'आकाश', आपको उसके बारे में बताते हैं.

Image Credit:  X/HarshSi75781014

Image Credit:  X/westerncomd_IA

1. आकाश मिसाइल दुश्‍मन के हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमान, यूएवी को हवा में ही नष्‍ट कर सकती है.

2. इसकी लंबा 5.6 मीटर है और यह 60 किलो वॉरहेड में सक्षम है.

Image Credit:  X/war_jone

3. आकाश मिसाइल किसी भी मौसम में पलक झपकते ही दुश्मन खत्म कर सकता है.

Image Credit:  X/ANI

4. आकाश मिसाइल 25 किलोमीटर दूर तक वार करने में सक्षम है.

Image Credit:  X/KOMARMIES

5. आकाश पूरी तरह से स्वदेसी मिलाइल है जो पूरी तरह से ऑटोमैटिक है.

Image Credit:  X/AdithyaKM_

6. इसे किसी भी जगह तुरंत तैनात किया जा सकता है. इसे सेना और नौसेना दोनों ही इस्तेमाल करते हैं.

Image Credit:  X/AdithyaKM_

7. आकाश ड्रोन, फाइटर प्लेन, क्रूज मिसाइल गिराने में माहिर है.

Image Credit:  X/up_10t_army

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here