Story created by Renu Chouhan

स्किन में लानी है कसावट, तो रोज़ाना सोने से पहले कर लें इस तेल से मसाज

Image Credit: Unsplash

स्किन में झुर्रियां यानी एजिंग, जो कि चेहरे पर काफी खराब लगती हैं. 40 की उम्र के बाद स्किन पर झुर्रियां ज्यादातर महिलाओं को आ जाती हैं.

Image Credit: Unsplash

लेकिन आप कुछ घरेलू तरीकों से स्किन को ढीला होने से बचा सकती हैं.

Image Credit: Unsplash

आज एक कमाल का घरेलू उपाय हम यहां बता रहे हैं, जिसे हर उम्र की लड़की या महिलाएं अपना सकती हैं.


Image Credit: Pixabay

ये घरेलू चीज़ है नारियल का तेल.


Image Credit: Unsplash

जी हां, नारियल तेल हर किसी के पास होता है. बस आपको इसी तेल से अपने चेहरे की मसाज करनी है.


Image Credit: Unsplash

नारियल तेल में अच्छी मात्रा में विटामिन ई होता है, जो स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज़ करता है.


Image Credit: Unsplash

इसीलिए खासकर सर्दियों के मौसम में सोने से पहले हथेली पर कुछ बूंदें नारियल तेल की लें और इससे चेहरे की मसाज करें.


Image Credit: Unsplash

इसके साथ गर्दन, तलवों और हाथों की मसाज करना न भूलें. कुछ ही दिनों में आप फर्क महसूस करेंगे.

और देखें

मूली के पराठों के साथ चाय पीने वाले पढ़ लें ये खबर

इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची

सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?

नीम के पत्ते चबाने के 8 कमाल के फायदे

Click Here