लॉरेंस ही नहीं ये भी हैं भारत के 10 बड़े गैंगस्टर
Story created by Renu Chouhan
13/11/2024 आजकल लॉरेन्स बिश्नोई गैंगस्टर की चर्चा हर तरफ है, लेकिन ये इंडिया का इकलौता डॉन नहीं है. यहां जानिए ऐसे ही और गैंगस्टर्स के बारे में.
Image Credit : NDTV
1. दाऊद इब्राहिम - मुंबई अंडरवर्ल्ड का सबसे कुख्यात नाम. 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में शामिल होने की वजह से इसका नाम मीडिया में रहा. 1970 में इसने ही D कंपनी की शुरुआत की.
Image Credit: X/shayan_speaks
2. छोटा राजन - मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड के नाम से प्रसिद्ध, आगे चलकर इसने अलग अपनी गैंग की शुरुआत की. 2001 के जया शेट्टी हत्याकांड से इसका नाम उछला.
Image Credit: NDTV
3. अरुण गवली - राजनेता से क्रिमिनल बना मुंबई का एक और कुख्यात गैंगस्टर, इसे 'द डॉन ऑफ द दादर' भी कहा जाता था. कई हत्याओं, ड्रग्स और किडनैपिंग जैसे केस में इसका नाम आया.
Image Credit: X/SangeetaAhirMov
4. हाजी मस्तान - इसे सुल्तान मिर्जा नाम से भी जाना जाता है. मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक पूर्व प्रमुख व्यक्ति, जो बाद में राजनीति में भी सक्रिय रहा. बॉलीवुड फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई' इसी की आधारित थी.
Image Credit: X/haji__mastan_mirza
5. अश्विन नायक - मुम्बई के नायक गैंग का मुखिया, जो डी-कंपनी के साथ मिलकर कई क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल रहा. इसे साल 2015 में महाराष्ट्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था.
Image Credit: Unsplash
6. अबु सलेम - 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में इसकी भी महत्वपूर्ण भूमिका थी. इसके अलावा कई क्राइम में इसका नाम है, इसीलिए मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में इसे शामिल किया गया था.
Image Credit: NDTV
7. रवि पुजारी - पुजारी गैंग का लीडर जिसका नाम मुम्बई क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड में काफी पॉपुलर रहा है.
Image Credit: NDTV
8. बड़ा राजन - 90 के दशक में ये गैंगस्टर काफी चर्चा में था, ये छोटा राजन गैंग से ही निकला और इसके अपना नाम बड़ा राजन रखा. 1999 के दौरान हत्या और रंगदारी में काफी नाम आया.
Image Credit: Unsplash
9. नीरज बवाना - दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर, कई हत्याओं और अपराधों में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद.
Image Credit: NDTV
10. करीम लाला - 70 के दशक में ये भी मुम्बई का पॉपुलर अंडरवर्ल्ड डॉन था, ये पठान गैंग का लीडर था, जिसकी बॉलीवुड और राजनीति में बहुत पहुंच थी.
Image Credit: NDTV
11. लॉरेंस बिश्नोई: इस पंजाबी गैंगस्टर का नाम सिद्दू मूसेवाला, बाबा सिद्दिकी की हत्या और सलमान खान को धमकियां आदि के लिए काफी चर्चा में है.
Image Credit: X/RGVzoomin
और देखें
अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी
कौन हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की IAS बिटिया?
ट्रैफिक पुलिस के इस इशारे का मतलब नहीं जानते होंगे आप
ये है लॉरेंस का गुरु! पढ़िए बिश्नोई के डॉन बनने की कहानी
Click Here