6-6-6 वॉकिंग रूल क्या है?

Story created by Renu Chouhan

28/11/2025

सोशल मीडिया पर आजकल 6-6-6 वॉकिंग रूल काफी पॉपुलर हो रहा है. 

Image Credit:  Unsplash

ये एक आसान रोज़ाना चलने की आदत है जिसके बारे में आपको यहां डिटेल में बताते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

तो 6-6-6 का मतलब है कि आप दिन में तीन बार थोड़े-थोड़े समय के लिए वॉक करें, ताकि आपका शरीर एक्टिव रहे और मेटाबॉलिज़्म भी अच्छा बना रहे.

Image Credit:  Unsplash

6 मिनट - आपको एक बार में सिर्फ 6 मिनट वॉक करनी है.

Image Credit:  Unsplash

6 बार - फिर दिनभर में ऐसी 6 छोटी-छोटी वॉक करनी होती हैं.

Image Credit:  Unsplash

6 दिन - हफ्ते में कम से कम 6 दिन यह रूटीन फॉलो करना है. इससे आपकी बॉडी एक पैटर्न में आ जाती है और लगातार एक्सरसाइज़ का फायदा मिलने लगता है.

Image Credit:  Unsplash

इस रूल के फायदे - ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है, दिल की सेहत बेहतर होती है, वजन मैनेज करना आसान होता है और शरीर में एनर्जी भी बढ़ती है.

Image Credit:  Unsplash

नोट - जो लोग लंबे समय तक लैपटॉप या ऑफिस डेस्क पर बैठते हैं, उनके लिए यह रूल सबसे बढ़िया है. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here