फटी एड़ियों को इन नुस्खों से करें ठीक

फटी एड़ियों को इन नुस्खों से करें ठीक

Byline: Subhashini Tripathi

फटी एड़ियों की समस्या कई बार गंभीर रूप भी ले लेती है. इससे खून भी आने लगता है जिससे चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. 

खून भी है निकलता

Image credit: Unsplash

आपको बता दें कि स्किन से जुड़ी इस परेशानी का इलाज एलोपैथी और आयुर्वेद दोनों में है. लेकिन हम आपको 3 घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिससे फटी एड़ियों के दर्द  से 1 हफ्ते में राहत महसूस होना शुरू हो जाएगा. 


3 होम रेमेडी

Image credit: Pexels.com

1 चम्मच वैसलीन या कोई भी पेट्रोलियम जेली1 चम्मच नींबू का रस

सामग्री

Image credit: Pexels.com

1 चम्मच वैसलीन को 1 चम्मच ताजे निचोड़े हुए नींबू के रस के साथ मिलाएं. अब आप गर्म या गुनगुने पानी में अपने पैरों को 10 मिनट तक भिगोएं. फिर थपथपाकर सुखा लीजिए. इसके बाद वैसलीन-नींबू के रस के मिश्रण को अपनी एड़ियों और पैरों पर लगाएं. इस पेस्ट को पूरी रात लगा रहने दें फिर अगली सुबह पैर को धो लें और अच्छे से मॉइश्चराइज कर लीजिए. 

विधि

Image credit: Pexels.com

 2 पके केले1 चम्मच शहद (वैकल्पिक)

सामग्री

Image credit: Pexels.com

पके केले को अच्छी तरह मसल लीजिए. आप चाहें तो इस मास्क में शहद की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं. फिर इसे अपनी एड़ियों पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए. फिर एक मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखा लीजिए. आपको बता दें कि केले में विटामिन ए, सी और बी6 से होता है जो सूखी एड़ियों को नरम करेगा और उन्हें कोमल बनाए रखेगा.

विधि

Image credit: Pexels.com

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड

Goa कब जाएं, क्या देखें और कैसे करें फुल एन्जॉय, जानिए यहां

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय

क्लिक करें