फ्रिज में रखा आटा नहीं होगा काला, बस ट्राय कर लें ये Tip

Story created by Renu Chouhan

20/11/2025

सभी घरों में रोटी बनाने के बाद थोड़ा आटा जरूर बचता है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए इन घरों में बचे हुए आटे को फ्रिज में रख दिया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन कुछ ही घंटों में वो आटा काला पड़ जाता है.

Image Credit:  Unsplash

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज आपको एक ट्रिक बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इस ट्रिक से आपके फ्रिज में रखा आटा कभी काला नहीं पड़ेगा.

Image Credit:  Unsplash

वो ट्रिक है तेल.

Image Credit:  Unsplash

अगली बार में आप जब भी आटे को फ्रिज में रखे, उस पर तेल लगा लें.

Image Credit:  Unsplash

एक पतली की तेल की परत लगाने से फ्रिज में आटा कभी काला नहीं पड़ेगा. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here