बिना धूप कपड़े सुखाने के आसान तरीके

Story created by Renu Chouhan

02/1/2025

सर्दी का मौसम है और धूप का नामो निशान नहीं, ऐसे में हर घर में यही टेंशन है कि कपड़े आखिर सुखाए कैसे जाएं?

Image Credit: Pixabay

तो आपकी इस टेंशन को दूर करते हैं और बताते हैं कुछ कमाल की ट्रिक्स, जिससे आपके कपड़े कुछ ही घंटों में ही सूख जाएंगे.

Image Credit: Pixabay

तरीका नं. 1 - इस सीज़न ज्यादातर घरों में हीटर का इस्तेमाल होता है, तो बस आपको उसी कमरे में अपने कपड़े भी सुखाने हैं, लेकिन थोड़ी दूरी पर.

Image Credit: Pixabay

तरीका नं. 2 - कपड़े सुखाने के लिए आप पंखा चलाकर उन्हें सुखाएं, लेकिन इससे पहले कपड़ों को टॉवल ड्राय करना न भूलें.

Image Credit: Pixabay

तरीका नं. 3 - हीटर के अलावा आप ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते हैं, उससे कपड़े और भी जल्दी सूखेंगे.

Image Credit: Pixabay

तरीका नं. 4 - आप इमरजेंसी वाले कपड़ों को प्रेस से भी सुखा सकते हैं, लेकिन ये तरीका सारे कपड़ों पर इस्तेमाल न करें. इससे उनकी क्वालिटी खराब होगी और वो लूज़ होंगे.

Image Credit: Pixabay

तरीका नं. 5 - कपड़ों को हमेशा हैंगर में सुखाएं. एक के ऊपर एक न सुखाएं.

Image Credit: Pixabay

तरीका नं. 6 - कपड़ों को हमेशा खिड़की वाले एरिया में ही सुखाएं. क्योंकि बाहर की हवा से भी वो अच्छे से ड्राय हो जाते हैं.

Image Credit: Pixabay

नोट - कपड़ों को हाथों से निचोड़ें, फिर मशीन ड्राय करें. उसके बाद कपड़ों को हैंगर में टांगे और फिर पंखें के नीचे सुखाएं या फिर हीटर रूम में उन्हें ड्राय कर लें.

Image Credit: Pixabay

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here