40 में भी दिखेंगी जवां, बस रोज़ाना करें ये काम

Story created by Renu Chouhan

23/10/2025

1. रोज़ाना चेहरे को हल्के क्लेंज़र से साफ करें, फिर मॉइश्चराइज रखना कभी न भूलें.

Image Credit:  Unsplash

2. हर दिन सनस्क्रीन जरूर लगाएं, चाहे घर पर ही क्यों न हों.

Image Credit:  Unsplash

3. विटामिन C और E वाली क्रीम या सीरम इस्तेमाल करें.

Image Credit:  Unsplash

4. ज्यादा पानी पिएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे, जंक फूड छोड़कर हेल्दी डाइट अपनाएं

Image Credit:  Unsplash

5. रात में मेकअप हटाकर ही सोएं ताकि स्किन सांस ले सके.

Image Credit:  Unsplash

6. चेहरे की नियमित मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े.

Image Credit:  Unsplash

7. भरपूर नींद लें, इससे चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं.

Image Credit:  Unsplash

8. अपने लाइफस्टाइल में योग या मेडिटेशन को शामिल करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here