ज्यादा पानी के होते हैं कई नुकसान, पीने से पहले जान लें

Story created by Renu Chouhan

22/04/2025

जी हां, ज्यादा पानी भी शरीर के लिए अच्छा नहीं. इससे भी कई नुकसान हो सकते हैं. आज आपको बताते हैं ज्यादा पानी के नुकसानों के बारे में.

Image Credit:  Unsplash

1. बार-बार पेशाब - पेशाब ज्यादा करने से भी किडनी पर लोड बढ़ता है, इसीलिए जब प्यास लगे पानी तब ही पीएं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  Unsplash

2. नींद खराब - रात में भी बार-बार पेशाब जाने से नींद पूरी नहीं होती, जिससे थकान और डार्क सर्कल बढ़ते हैं.

3. सोडियम की कमी - बहुत ज्यादा पानी पीने से सोडियम पतला हो जाता है. इससे थकान, सिर दर्द, चक्कर और उल्टी हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

4. दिमाग पर दवाब - ज्यादा पानी दिमाग की कोशिकाओं में सूजन ला सकता है.

Image Credit:  Unsplash

5. पाचन खराब - खाने के बाद ज्यादा पानी पीने से पाचन क्रिया पर असर पड़ता है, यानी खाना पचने में ज्यादा वक्त लग सकता है.

Image Credit:  Unsplash

कैसे पहचानें कि आप ज्यादा पानी पी रहे हैं?

Image Credit:  Unsplash

हर आधे घंटे में पेशाब को जाना, पेट में भारीपन महसूस होना, थकान और हल्का सिर दर्द होना.

Image Credit:  Unsplash

अब जानिए रोज़ाना कितना पानी पीना चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

प्यास लगने पर ही पानी पीएं, खाने के बाद कम मात्रा में पानी पीएं और बाहर से आने के बाद या फिर एक्सरसाइज़ के बाद जरूर पानी पीएं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

पपीते के बीज को कैसे इस्तेमाल करें?

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

काले अंडरआर्म्स को गोरा करने के 3 असरदार घरेलू नुस्खे

मुंह की बदबू दूर करने के 7 घरेलू तरीके

Click Here