काले अंडरआर्म्स को गोरा करने के 3 असरदार घरेलू नुस्खे

Story created by Renu Chouhan

17/04/2025

डार्क गर्दन की ही तरह शरीर का ये हिस्सा भी बाकियों से डार्क ही रहता है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए यहां जानिए 3 कमाल की होम रेमेडी के बारे में, जिससे धीरे-धीरे आपकी अंडरआर्म्स ब्राइट होती जाएगी.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  Unsplash

1. बेकिंग सोडा और गुलाब जल -1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट में हफ्ते में 2 बार स्क्रब करें.

फायदा - इससे अंडर आर्म्स की डेड स्किन हटेगी यानी रोमछिद्र साफ होकर कालापन कम होगा.

Image Credit:  MetaAI

2.  शहद और दही मास्क - 1 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसे 15 मिनट के लिए अंडरआर्म्स पर लगाएं, फिर धो लें.

Image Credit:  Unsplash

फायदा - नियमित इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और लाइट होती जाएगी.

Image Credit:  MetaAI

3. सिर्फ नींबू - नींबू एक नैचुरल ब्लीच है. इसीलिए रस निकाला हुआ एक नींबू के टुकड़े से 5 मिनट अंडरआर्म्स की मसाज करें.

Image Credit:  Unsplash

फायदा - इससे पसीने की बदबू की कम होती जाएगी. साथ ही डेड स्किन यानी कालापन भी हट जाएगा.

Image Credit:  MetaAI

नोट - अगर आपको किसी भी चीज़ से जलन या खुजली हो, तो उनका इस्तेमाल न करें.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश

Click Here