Byline: Renu Chouhan

11/11/2024

आपके बच्चे को है मोबाइल की लत, तो पढ़ लें प्रेमानंद महाराज की ये बात

Image credit: Unsplash

आजकल के पैरेंट्स अपने बच्चों को उतना समय नहीं दे पाते, जिससे वे आउटडोर एक्टिविटी कर सकें.

Image credit: Unsplash

क्योंकि ऑफिस का काम, घर का काम आदि में उन्हें समय ही नहीं मिल पाता. ऐसे में बच्चों के लिए सिर्फ स्क्रीन की एक ऑप्शन रह जाता है.

Image credit: Unsplash

लेकिन ये आदत आगे चलकर लत बन जाती है, जिससे बच्चा फिर कुछ और नहीं सुनता. इससे कई माता-पिता परेशान हैं.

Image credit: Unsplash

ऐसे पैरेंट्स के लिए प्रेमानंद जी महाराज ने सुझाव दिया है जिसे हर माता-पिता का पढ़ना चाहिए.

Image credit: Insta//bhajanmarg_offisial

उनके मुताबिक बच्चों को थोड़ी देर के लिए छूट देनी चाहिए, बस वो धर्म विरुद्ध न हो.

Image credit: Insta//bhajanmarg_offisial

बच्चों को ज्यादा प्रतिबंध नहीं करना चाहिए. उनके मन के अनुसार भी चलना चाहिए. बस धर्म संगत हो.

Image credit: Unsplash

इसके साथ ही बच्चों को खुद से भी घुमाना चाहिए, कुछ नया खिलाना चाहिए यानी उन्हें उनके जीवन में नयापन बनाए रखना चाहिए.

Image credit: Unsplash

हां, अगर वो धर्म विरुद्ध बात करते हैं तो उन्हें डांटने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

और देखें

टेलीफोन में क्यों होता है ये घुमावदार तार, 99% लोगों को नहीं होगा पता

सर्दी-खांसी को जड़ से खत्म कर देंगे ये 7 घरेलू उपाय

Vitamin B12 की कमी को पूरा करता है ये बीज

गुस्से में न हो जाए कुछ गलत, इसीलिए हमेशा याद रखें चाणक्य की ये बात

Click Here