टेलीफोन में क्यों होता है ये घुमावदार तार, 99% लोगों को नहीं होगा पता
Story created by Renu Chouhan
09/11/2024
क्या आपने टेलीफोन में मौजूद घुमावदार तार को कभी नोटिस किया है?
Image Credit: Unsplash
हां, कई लोग टेलीफोन पर बात करते-करते इससे खेलते रहते हैं, लेकिन असल में ये खेलने के लिए नहीं होता.
Image Credit: Unsplash
बल्कि टेलीफोन में दिए गए इस तार को बहुत ही महत्वपूर्ण इस्तेमाल होता है, चलिए आपको बताते हैं क्या?
Image Credit: Unsplash
इंडक्शन का सिद्धांत - इस सिद्धांत के मुताबिक जब किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो उसके चारों ओर एक चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है.
Image Credit: Unsplash
जब हम टेलीफोन में बोलते हैं तो ध्वनि तरंगें कुंडली (घुमावदार तार) में विद्युत धारा उत्पन्न करती हैं.
Image Credit: Unsplash
यही दूसरी तरफ बात कर रहे टेलीफोन में भी होता है, यानी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होती है और ध्वनि उत्पन्न होती है.
Image Credit: Unsplash
बता दें, इसी सिद्धांत के साथ टेलीफोन में घुमावदार तारों का यूज़ किया. हालांकि अब अब टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव किया जा चुका है.
Image Credit: Unsplash
इससे अलावा, ये तार जल्दी खराब नहीं होते. जल्दी कटते नहीं हैं और काफी दूरी तक बात करने के लिए खींचे जा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
पहाड़ों में घूमने के शौकीन ही बता पाएंगे इस साइन का मतलब
दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट, सिर्फ 90 सेकेंड के लिए लोग करते हैं हवाई सफर
जब भी महसूस हो कमज़ोरी, तब खा लें ये 8 एनर्जी Food
बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाती हैं ये 5 'मां' जानवर
Click Here