मुंह में फोड़ा हो जाए तो क्या करना चाहिए?

Story created by Renu Chouhan

30/08/2025

आज आपको इस मुंह के फोड़े को ठीक करने के घरेलू इलाज बताते हैं.

Image Credit:  MetaAI

1. नीम - ताज़ी नीम की 2 पत्तियां लें और उसे फोड़े के पास रख धीरे-धीरे चबाकर खाएं.

Image Credit:  Unsplash

2. हल्दी - इसमें हल्का सा शहद मिलाकर लगाने से फोड़े में आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

3. लौंग - आप 2 लौंग फोड़े के पास रख उसे दिन भर चूसें.

Image Credit:  Unsplash

4.  लौंग का तेल - रूई में 1 बूंद लौंग का तेल लगाएं और इसे फोड़े पर लगाएं.

Image Credit:  Unsplash

5. कुल्ला - दिन में 3 से 4 बार गुनगुने पानी से कुल्ला करने से सूजन और दर्द में आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

अगर फोड़ा 2-3 दिन में ठीक न हो, उसमें सूजन और दर्द ज्यादा हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here