दुल्हन पढ़ लें! 2025 में छाए रहेंगे ये मेकअप ट्रेंड
Story created by Renu Chouhan
09/1/2025
मेकअप हर साल बदलता है, और अगर आपकी शादी है तो आपको सबसे ज्यादा अपडेट रहने की जरूरत होगी.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आज आपको लैकमे अकेडमी (ऐपटेक) से संदीप वेलिंग बता रहे हैं लेटेस्ट ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स.
Image Credit: Unsplash
चलिए आपको बताते हैं 5 पॉइट्स, जिससे 2025 के ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स आप समझ जाएंगी.
Image Credit: Unsplash
1. शिमरी लिड्स और ग्लॉसी लिप्स - शिमर और ग्लॉस का कॉम्बिनेशन इस साल दुल्हनों के मेकअप में ट्रेंड में रहने वाला है. वहीं, आप मटैलिक या शैंपेन-टोन्ड आईशैडो के साथ न्यूड पिंक ग्लॉस ट्राय कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
2. ड्यूई स्किन - फ्लॉलेस ड्यूई स्किन के लिए आपको प्री-वेडिंग स्किनकेयर पर काफी ध्यान देना होगा. वहीं, मेकअप के समय लिक्विड इल्यूमिनेटर के साथ फाउंडेशन से ड्यूई लुक मिल सकता है.
Image Credit: Unsplash
3. सेम शेड्स - इसे आप मोनोक्रोमैटिक ब्यूटी भी कह सकते हैं, जहां आइज़, चीक्स और लिप्स पर सेम शेड का मेकअप होगा. सबसे बेस्ट लुक के लिए आप पीच, पिंक या रोज़ टोन को चुनें.
Image Credit: Unsplash
4. सॉफ्ट ग्लैम - यानी मेकअप ओवर द टॉप न लगकर भी छा जाए. जैसे न्यूट्रल टोन्ड आइज़ के साथ लाइट शिमर और सॉफ्ट कॉन्ट्योर चीक्स के साथ हाईलाइट से मिलेगा नैचुरल ग्लो.
Image Credit: Unsplash
5. सन किस्ड ग्लो - अपने फेस के हाई पॉइंट्स जैसे फेस, फॉरहेड, चीकबोन्स और जॉलाइन को पीच या गोल्डन हाईलाइटर के सन किड्स ग्लो मिलेगा.
Image Credit: Unsplash
नोट - मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें, इससे स्किन बिना ऑयली दिखे खूबसूरत लगेगी.
Image Credit: Unsplash
और देखें
A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला
Click Here