इस महाकुंभ में होंगे 6 स्नान, जान लें किस-किस दिन

Story created by Renu Chouhan

25/12/2024

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां चल रही हैं. 13 जनवरी 2025 से दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला शुरू हो जाएगा.

Image Credit: kumbh.gov.in

इस मेले में सबसे महत्वपूर्ण होता है कुंभ स्नान. जी हां, तो इस साल पौष पूर्णिमा से महा शिवरात्रि तक, 6 स्नान होंगे.

Image Credit: kumbh.gov.in

आपको इन्हीं स्नान की आज यहां तारीख बता रहे हैं, बता दें महाकुंभ 1 महीने से ज्यादा तक चलने वाला है.

Image Credit: kumbh.gov.in

तो हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पौष पूर्णिमा पड़ेगी और उसी दिन पहला स्नान होगा.

Image Credit: kumbh.gov.in

पहला स्नान - 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा), दूसरा स्नान - 14 जनवरी (मकर संक्रांति), तीसरा स्नान - (29 जनवरी) मौनी अमावस्या.

Image Credit: kumbh.gov.in

चौथा स्नान - 3 फरवरी (वसंत पंचमी), पांचवां स्नान - 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) और आखिरी यानी 26 फरवरी (महाशिवरात्री).

Image Credit: kumbh.gov.in

प्रयागराज में इन्हीं 6 दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचेंगे.

Image Credit: kumbh.gov.in

धार्मिक मान्यता के अनुसार कुंभ के मेले में स्नान करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Image Credit: Lexica

और देखें

क्या कुंभ का मतलब जानते हैं आप?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here