क्या कुंभ का मतलब जानते हैं आप?
Story created by Renu Chouhan
15/12/2024 साल 2025 में उत्तर प्रदेश के संगम शहर यानी प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है.
Image Credit: kumbh.gov.in
ये दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला है, संगम में खास स्नान के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं.
Image Credit: kumbh.gov.in
भक्तों के अलावा कई अखाड़ों के साधु-संत और अघोरी महाकुंभ में स्नान करने आते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त महाकुंभ में शामिल होते हैं. लेकिन क्या आप कुंभ का अर्थ जानते हैं?
Image Credit: Insta/aghori_aghori
दुनिया के इस सबसे बड़े मेले में जाने से पहले आखिर इसका अर्थ क्या है, पहले वो जान लेते हैं.
Image Credit: kumbh.gov.in
तो आपको बता दें, कि कुंभ का अर्थ होता है कलश या पवित्र कलश. ये कलश हिंदू पौराणिक कथाओं को दर्शाता है, यानी समुद्र मंथन के बारे में बताता है.
Image Credit: kumbh.gov.in
और समुद्र में से ये पवित्र कलश यानी अमृत से भरा कलश निकला था.
Image Credit: Lexica
इसी पौराणिक कथा के अनुसार अमृत से भरे पवित्र कलश में से 1 बूंद प्रयागराज के संगम में गिरी थी.
Image Credit: Unsplash
और अब लोग संगम के इसी कुंभ मेले यानी कलश मेले में डुबकी लगाते हैं.
Image Credit: kumbh.gov.in
श्रद्धालुओं की मान्यता है कि कुंभ के दौरान गंगा, यमुना और सरस्वति के संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here