कौन हैं भगवान मुरुगन और इन्हें कैसे पूजा जाता है?

Story created by Renu Chouhan

01/08/2025

दक्षिण भारत में भगवान शिव और माता पा​वर्ती के पुत्र भगवान कार्तिकेय को मुरुगन कहा जाता है. 

Image Credit: X/Sumita327

भगवान मुरुगन की पूजा मुख्य रूप से संतान सुख की प्राप्ति और शत्रुओं पर विजय पाने के लिए की जाती है.

Image Credit: X/SaffRonicMan

भगवान कार्तिकेय का आशीर्वाद पाने के लिए स्कंद षष्ठी की पूजा एवं व्रत को बहुत शुभ माना गया है.

Image Credit: X/jitu_official07

भगवान कार्तिकेय की पूजा में उनका प्रिय माना जाने वाला चंपा का फूल अवश्य चढ़ाना चाहिए.

Image Credit: X/Itishree001

भगवान कार्तिकेय की कृपा पाने के लिए रुद्राक्ष की माला से 'ॐ श्री स्कंदाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. 

Image Credit: X/desi_thug1

सनातन परंपरा में भगवान कार्तिकेय को बल, बुद्धि और पराक्रम का देवता माना गया है.

Image Credit: Pixabay

सच्चे मन से भगवान मुरुगन की साधना करने वाले साधक को सपने में भी शत्रु का भय नहीं सताता है.

Image Credit: X/Itishree001

स्कंद षष्ठी का व्रत विधि-विधान से करने पर साधक के सभी कष्ट दूर और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Image Credit: XAyudhika1310

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

अगस्त 2025 में आने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

लकड़ी के खंभों पर बसा है ये पूरा शहर

Click Here