खाटू श्याम बाबा के बारे में 10 बातें 

Story created by Renu Chouhan

01/11/2025

1. खाटू श्याम बाबा, भगवान कृष्ण के ही अवतार माने जाते हैं.

Image Credit:  X

2. उनका असली नाम बार्बरीक था, जो महाभारत के समय घटोत्कच और मोरवी के पुत्र हैं.

Image Credit:  X

3. उन्होंने भगवान कृष्ण को अपना सिर दान में दिया था

Image Credit:  X

4. कृष्ण ने आशीर्वाद दिया कि कलियुग में वो श्याम नाम से पूजे जाएंगे.

Image Credit:  X

5. राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में ह, यहां उनका सबसे प्रसिद्ध मंदिर स्थित है.

Image Credit:  X

6. खाटू श्याम जी का जन्मदिन हर साल कार्तिक-मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है.

Image Credit:  X

7. इस बार एकादशी तिथि यानी देवउठनी एकादशी 1 नवंबर 2025 को है, यानी इसी दिन खाटू श्याम का जन्मदिन भी है.

Image Credit:  X

8. उनका प्रतीक नीला फूल और मोरपंख होता है.

Image Credit:  X

9. खाटू श्याम बाबा को “हारे का सहारा” भी कहा जाता है.

Image Credit:  X

10.भक्त मानते हैं कि सच्चे मन से “श्याम” को पुकारने पर वो हर मनोकामना पूरी करते हैं.

Image Credit:  X

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here