अपनाएं ये 1 ट्रिक और आंखों से काजल फैलने का झंझट खत्म

Story created by Renu Chouhan

29/04/2025

आंखों का काजल सिर्फ कुछ ही देर सुंदर लगता है, उसके बाद वो आंखों के काले घेरे का रूप ले लेता है.

Image Credit:  MetaAI

आपका काजल लुक पांडा लुक में न तब्दील हो, इसीलिए आपसे कलर क्वीन की चेतना कोचर कुछ टिप्स शेयर कर रही हैं.

Image Credit:  MetaAI

1. लिड क्लीन करें - जिस जगह पर काजल लगाना है, वहां से एक्सेस ऑयल और मॉइश्चर को क्लीन कर लें. इससे काजल जल्दी नहीं फैलेगा.

Image Credit:  MetaAI

इस ट्रिक से ज्यादातर काजल आंखों से फैलेगा नहीं. लेकिन इसके अलावा भी कुछ और बातों का ध्यान रखें.

Image Credit:  MetaAI

2. अच्छा काजल खरीदें - काजल आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है, इसीलिए सस्ते काजल के चक्कर में न पड़ें. लॉन्ग लास्टिंग काजल ही चुनें.

Image Credit:  MetaAI

3. आराम से लगाएं - काजल को अपनी वॉटरलाइन पर रगड़े नहीं बल्कि आराम से परफेक्ट तरीके से लगाएं.

Image Credit:  MetaAI

4. ब्लैक आईशैडो - काजल लगाने के बाद आपको बस अपनी वॉटरलाइन पर ही इसे ज़रा सा डैब करना है, इससे आंखों का काजल का मॉइश्चर सील हो जाएगा और जल्दी नहीं फैलेगा.

Image Credit:  MetaAI

5. टचअप - ऐसा नहीं है काजल आंखों के बाहर ही फैले, वो कुछ देर में आंखों के अंदर भी चला जाता है. इसीलिए जहां मौका मिले टचअप करते रहें.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here