जानिए बेलन से ऊनी कपड़ों पर लगे रोएं हटाने का आसान तरीका
Story created by Renu Chouhan
17/12/2024 हैरान नहीं! इस रोटी बनाने वाले बेलन से आप ऊनी कपड़ों पर लगे रोएं भी हटा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
जी हां, ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आपको चाहिए बेलन के साथ टेप भी.
Image Credit: Unsplash
आपको सबसे पहले ऊनी कपड़े पर जहां रोए लगे हों वहां टेप को चिपकाना है.
Image Credit: Unsplash
अब उस टेप पर अच्छे से बेलन को चलाना है. ऐसे कपड़े पर लगे रोएं तुरंत हट जाएगे.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप बेलन पर ही टेप को चिपका लें.
Image Credit: Unsplash
अब इस टेप लगे बेलन को ऊनी कपड़ों पर जहां-जहां रोएं लगे हैं वहां-वहां चलाना है.
Image Credit: Unsplash
इस तरीके से भी रोएं आसानी से निकल जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
इन दोनों तरीकों से आप सिर्फ स्वेटर या जैकेट ही नहीं, बल्कि अपने कंबल या शॉल से भी रोएं हटा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here